यूनाइटेड एजुकेशन डेवलपमेंट एण्ड ह्यूमन वैलफेयर ट्रस्ट
शिक्षा, स्वावलंबन एवं जन कल्याण हेतु समर्पित
रजि. न.:- 4/346/2023
अपील – पत्र
संस्था द्वारा शिक्षा क्षेत्र में संचालित कई योजनाओं में से एक “एक रुपए में शिक्षा” योजना के तहत गरीब, पिछड़े व शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य संस्था द्वारा संचालित “बालवाड़ी” केंद्रों पर निरंतर सुचारू रूप से किया जा रहा है जिससे देश की 100% साक्षरता दर के सरकारी उद्देश्य व शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत अनिवार्य बाल शिक्षा योजना के कार्यान्वयन को संस्था द्वारा एक सहयोगात्मक व सराहनीय पहल के माध्यम से बल प्रदान किया जा सके।
इस पहल में संस्था अपने बालवाड़ी केंद्रों पर कार्यरत स्वयंसेवकों को मानदेय भी प्रदान करती है और साथ ही बच्चों के अध्ययन से संबंधित सामग्री निशुल्क प्रदान करती है ताकि बालवाड़ी केंद्रों पर अध्ययनरत उन सभी गरीब, पिछड़े व शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित छात्र और छात्राओं के अध्ययन को बड़ी ही कुशलता के साथ अनवरत रूप से निरंतर क्रियान्वित किया जाता रहे।
अतः आप सभी देश के सम्मानित नागरिकों से संस्था द्वारा एक छोटी सी अपील व सहयोग की अभिलाषा है।
कि आप भी संस्था के इस पवित्र कार्य के सुचारू व अनवरत रूप से निरंतर संचालित क्रियान्वयन हेतु “एक रुपए में शिक्षा” योजना के तहत कम से कम 1 वर्ष का अंशदान (₹365) देकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर अपनी सहभागिता प्रदर्शित करें व शिक्षा क्षेत्र में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें।
यकीन मानिए आपके द्वारा किया गया सहयोग उन गरीब, पिछड़े व शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित छात्र व छात्राओं को जीवन में शिक्षा की एक अभूतपूर्व लौ को जलाए रखने व समाज में जीने की एक नई आशा व रोशनी को प्रज्वलित करने का माध्यम बनेगा और एक नए समाज व देश का निर्माण होगा।
आपसे सहयोग की अभिलाषा में…
सत्येन्द्र प्रताप सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अध्यक्ष यूनाइटेड एजुकेशन डेवलपमेंट एण्ड ह्यूमन वैलफेयर ट्रस्ट

DIRECT DEPOSIT
You can also deposit directly into our Bank Account.
Bank Account Number :-
120025613296
IFSC CODE :-
CNRB0019356
Bank Name :-
Kenara Bank Aurangabad Mathura